Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
एबी इनबेव द्वारा सैबमिलर के अधिग्रहण का रास्ता साफ
short by नेहा भारद्वाज / on Wednesday, 28 September, 2016
बीयर कंपनी एबी इनबेव द्वारा सैबमिलर के अधिग्रहण की $100 अरब (करीब ₹6600 अरब) की पेशकश को सैबमिलर के शेयरधारकों ने बुधवार को मंज़ूरी दे दी। बतौर एबी इनबेव, यह कारोबारी इतिहास के सबसे बड़े सौदों में से एक है, जिसे नियामकों व उसके शेयरधारकों की मंज़ूरी मिल चुकी है। बतौर कंपनी, यह सौदा 10 अक्टूबर को पूरा हो जाएगा।