मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य गौ पालन एवं संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश्वरानंद को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया है। गौरतलब है कि अब तक अखिलेश्वरानंद को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार द्वारा राज्य के 5 हिंदू धर्मगुरुओं को राज्यमंत्री का दर्जा दिए जाने के बाद से अखिलेश्वरानंद नाराज़ थे।