एक अंतर्राष्ट्रीय थिंक टैंक 'लोवी इंस्टीट्यूट' द्वारा कराए एक अध्ययन के मुताबिक, भारत एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चौथा सर्वाधिक ताकतवर देश है। यह अध्ययन 25 देशों की सैन्य क्षमता, सांस्कृतिक व कूटनीतिक प्रभाव, रक्षा नेटवर्क, आर्थिक संसाधन और संबंधों को मानक बनाकर किया गया है। इस सूची में अमेरिका, चीन और जापान भारत से अधिक ताकतवर बताए गए हैं।