ब्रिटिश शोधकर्ताओं का दावा है कि 6 महीने के परीक्षण के दौरान 'ऑटिज़्म' से पीड़ित 32 बच्चों के उपचार में वर्चुअल रिऐलिटी की मदद लेने से 45% की स्थिति में सुधार देखने को मिली। शोधकर्ताओं ने इसके लिए एक नियंत्रित आभासी वातावरण तैयार किया था जिसमें इन बच्चों को असल जीवन में डराने वाली सभी चीज़ें शामिल की गई थीं।