ऑस्ट्रेलियन ओपन में शनिवार को तीसरे दौर में 23 ग्रैंड स्लैम की विजेता सेरेना विलियम्स से 6-2, 6-1 से हारने के बाद यूक्रेन की 18 वर्षीय डायना यास्ट्रेमस्का रोने लगीं। इसके बाद सेरेना ने डायना के पास जाकर उनके आंसू पोंछे और ढांढस बंधाते हुए कहा, "आप काफी युवा हैं और आपने शानदार खेल दिखाया लेकिन रोना नहीं।"