ऑस्ट्रेलिया ने पश्चिमी येरुशलम को इज़रायल की राजधानी के तौर पर मान्यता दे दी है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि तेल अवीव (इज़रायल) से ऑस्ट्रेलियाई दूतावास को तब तक स्थानांतरित नहीं किया जाएगा जब तक कोई शांति समझौता नहीं होता। दरअसल, इज़रायल और फिलिस्तीन के बीच येरुशलम एक विवादित क्षेत्र है जिस पर दोनों अपना अधिकार जताते हैं।