ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने सोमवार को दिल्ली में अपनी मंगेतर शीतल शर्मा से शादी कर ली। शीतल हरियाणा कांग्रेस के नेता जयभगवान शर्मा की बेटी हैं और बी.ए. फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही हैं। इस शादी में कई बीजेपी, कांग्रेस और 'आप' नेता पहुंचे थे। योगेश्वर ने शादी में बतौर 'दहेज' ₹1 लिया है।