मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल वित्तीय सेवा क्षेत्र में निवेश करने की योजना बना रहे हैं और उन्होंने बैंक खोलने की नियामकीय ज़रूरतों को लेकर आरबीआई के अधिकारियों से बात भी की है। इसी सप्ताह ओला में ₹650 करोड़ निवेश करने की घोषणा करने वाले बंसल कई अन्य टेक स्टार्टअप्स से भी बातचीत कर रहे हैं।