अभिनेत्री कंगना रनौत ने सिंगिंग रिएलिटी शो 'द वॉइस ऑफ इंडिया सीज़न 2' की होस्ट सुगंधा मिश्रा से हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, "तू सुधर जा दत्तो। नहीं तो तेरे को थप्पड़ पड़ेगा।" दरअसल, सुगंधा ने शो में 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में कंगना के किरदार दत्तो की मिमिक्री की थी। बतौर रिपोर्ट्स, सुगंधा के लिए यह एक असहज पल था।