कटिहार के प्राणपुर प्रखंड में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ सरोज कुमार और थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। ये मार्च एनएच 81 प्राणपुर से शुरू होकर जौनियां, सिरण्डा, कुरसण्डा होते हुए बस्तौल तक चला। थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने इस मौके पर मतदाताओं से भयमुक्त मतदान करने की अपील की।