बारसोई प्रखंड (कटिहार) के नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। बतौर रिपोर्ट्स, होली मिलन समारोह के दौरान सभी वार्ड पार्षद वहां उपस्थित रहे और पार्षदों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। वहीं, बारसोई कार्यपालक अधिकारी ने प्रखंड के लोगों को भाईचारे के साथ होली मनाने का संदेश दिया।