फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में उम्रदराज आदमी का किरदार निभाने वाले अभिनेता ऋषि कपूर का मेकओवर किया गया, जिसका वीडियो फिल्म की टीम ने जारी किया है। ऋषि का यह मेकओवर तीन बार ऑस्कर विजेता मेकअप आर्टिस्ट ग्रेग कैनम 5-6 घंटे में करते थे। इसके लिए निर्माता करण जौहर ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए हैं।