Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन दिल्ली का सबसे अच्छा पुलिस स्टेशन घोषित
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Wednesday, 3 April, 2019
गृह मंत्रालय ने कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन को साल 2018 का दिल्ली का सबसे अच्छा पुलिस स्टेशन घोषित किया है। थाना परिसर का रख-रखाव व सफाई, जघन्य अपराधों पर काम और जांच रिपोर्ट की गुणवत्ता व निपटारा इसके लिए मापदंड थे। पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने मंगलवार को कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन के प्रभारी देवेंद्र कुमार को प्रमाणपत्र सौंपा।
read more at भाषा