बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "काबिल हो तो चायवाला भी प्रधानमंत्री बन जाता है, वरना चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुआ 'रईस' भी फटे कुर्ते पहनता है।" दरअसल, 'रईस' शाहरुख खान की फिल्म और 'काबिल' ऋतिक रोशन की फिल्म का नाम है।