प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया कि कावेरी जल बंटवारे को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु में पैदा हुई स्थिति कष्टदायक है। उन्होंने लिखा कि वह हिंसा और आगजनी की घटनाओं को लेकर व्यक्तिगत तौर पर दुखी हैं। उन्होंने दोनों राज्यों के लोगों से संवेदनशीलता दिखाने के साथ-साथ नागरिक कर्तव्यों को ध्यान में रखने की अपील भी की।