खाड़ी देश कुवैत ने घरेलू कामगारों के लिए न्यूनतम मासिक मजदूरी 60 कुवैती दिनार (करीब ₹13,286) निर्धारित कर दी है। कुवैत इसके साथ ही न्यूनतम मजदूरी तय करने वाला खाड़ी का पहला देश बन गया है। कानून के मुताबिक, घरेलू कामगारों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और 1 साल में 30 दिन की पेड छुट्टी भी मिलेगी।