Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
केरल के एक परिवार का दावा, भूस्खलन से पालतू कुत्ते ने बचाई जान
short by अकरम शकील / on Sunday, 12 August, 2018
केरल के कांजीकुझी गांव के निवासी मोहनन पी. ने बताया है कि उनके पालतू कुत्ते ने भूस्खलन से उनके परिवार की जान बचाई है। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त की रात को उनका कुत्ता अचानक ज़ोर-ज़ोर से भौंकने लगा जिसके बाद वह बाहर आए और खतरा देखा। बतौर मोहनन, परिवार को बाहर निकालते ही उनका पूरा घर ज़मींदोज हो गया।
read more at आज तक