आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी संजय सिंह ने कहा है कि पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल जिस तरह से गैर-ज़िम्मेदाराना बयान देते हैं, उनके लिए उन्हें 'कॉमेडी मिनिस्टर' बनाया जाना चाहिए। संजय ने यह प्रतिक्रिया सुखबीर के बयान पर दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की साज़िश पंजाब में नेताओं पर हमले की है।