रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के नवनियुक्त प्रमुख अनिल कुमार धस्माना 1981 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और वह 1993 में रॉ में शामिल हुए थे। 2 सालों के लिए रॉ प्रमुख नियुक्त हुए धस्माना ने पाकिस्तान सहित कई डेस्क पर काम किया है। उन्हें बलूचिस्तान, आतंकरोधी ऑपरेशन और इस्लामिक मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है।