भारत में जन्मे इंजीनियर रोहित प्रसाद अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी एमेज़ॉन के वॉयस असिस्टेंट 'एलेक्सा' पर शुरुआत (2013) से टोनी रीड के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उनका परिवार रांची (झारखंड) में रहता है और उन्होंने अपनी स्कूलिंग डीएवी और इंजीनियरिंग बीआईटी मेसरा से की है। रोहित फिलहाल एमेज़ॉन में 'एलेक्सा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' के वाइस प्रेसीडेंट और हेड साइंटिस्ट हैं।