हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट-2017 के अनुसार, ₹1.73 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी (वैश्विक रैंक 28) इस साल भी सबसे अमीर भारतीय हैं। वहीं, एस.पी. हिंदुजा एवं परिवार दूसरे और सन फार्मा के मालिक दिलीप सांघवी तीसरे स्थान पर हैं। लक्ष्मी मित्तल, शिव नाडर और अज़ीम प्रेमजी भी 10 सबसे अमीर भारतीयों में हैं।