Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
क्या है भारत और चीन के बीच 1954 में हुआ पंचशील समझौता?
short by सुधीर झा / on Tuesday, 5 September, 2017
भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके चीनी समकक्ष चाऊ एन लाई के बीच 29 अप्रैल 1954 को पंचशील सिद्धांत के तहत 5 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे। इन समझौतों में एक-दूसरे की अखंडता व संप्रभुता का सम्मान, परस्पर अनाक्रमण, एक-दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना, समान व परस्पर लाभकारी संबंध, और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व शामिल थे।
read more at आज तक