भारत ने बुधवार को 'लो अर्थ ऑर्बिट' (पृथ्वी की निचली कक्षा) में एक लाइव सैटेलाइट मार गिराया। दरअसल, पृथ्वी के केंद्र से 2000 किलोमीटर तक की परिधि को 'लो अर्थ ऑर्बिट' कहते हैं जिसमें मौसम, निगरानी और जासूसी करने वाले उपग्रह स्थापित किए जाते हैं। वहीं, इस ऑर्बिट में सैटेलाइट स्थापित करने के लिए कम ऊर्जा की आवश्यकता होती है।