बजट शब्द अंग्रेज़ी भाषा के 'bowgette' से आया है जो मूल रूप से फ्रेंच भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है चमड़े का बैग। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 के मुताबिक आम बजट एक वित्त वर्ष में सरकार की आय और व्यय का लेखा-जोखा होता है। स्वतंत्र भारत का पहला बजट 1947 में पेश किया गया था।