आईपीएल-12 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के श्रेयस गोपाल की गेंद पर 11वें ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर क्रिस लिन ने छक्का जड़ा जो आईपीएल की आधिकारिक कार से टकरा गया लेकिन विंडस्क्रीन नहीं टूटी। हालांकि, गेंद टकराने के बाद कार का अलार्म बजने लगा। लिन ने 32 गेंदों पर 3 छक्कों की बदौलत 50 रन बनाए थे।