गुरुवार को दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के दस्ते और स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान 'तेजस' ने भाग लिया। 'ब्लैक कैट' कमांडो के एनएसजी दस्ते ने राजपथ पर मार्च किया। वहीं, 3 तेजस विमानों ने 300 मीटर की ऊंचाई पर 780 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरी।