पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग के उस बयान को मूर्खतापूर्ण बताया है जिसमें उन्होंने कहा था, "मैं कोच इसलिए नहीं बन पाया क्योंकि मेरी... जो भी कोच चुन रहे थे उनसे सेटिंग नहीं थी।" गांगुली ने आगे कहा, "मुझे इस मामले पर कुछ नहीं कहना।" गौरतलब है कि गांगुली कोच का चुनाव करने वाली समिति में शामिल थे।