गायक यश वडाली को एक महिला द्वारा छेड़छाड़ का मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला का आरोप है कि एक पार्टी में यश ने उसका कॉलर पकड़ा और उससे बदतमीज़ी की। हालांकि, यश ने इन आरोपों को गलत और साज़िश बताते हुए कहा कि शिकायत करने वाली महिला नशे में थी।