बतौर रिपोर्ट्स, वीडियो चैट ऐप गूगल 'डुओ' पर जल्द ग्रुप चैट और लो लाइट मोड फीचर दिया जा सकता है। ग्रुप वीडियो चैट से पहले सदस्यों को ग्रुप में जोड़ना होगा और इसमें अधिकतम 7 लोगों को ही शामिल किया जा सकेगा। वहीं, लो लाइट मोड से यूज़र्स के वीडियो कम रोशनी में भी अच्छे से देखे जा सकेंगे।