कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) एक गैर-पंजीकृत संस्था है और एक गैर-पंजीकृत संगठन को प्रतिबंधित करने का सवाल ही नहीं है, क्योंकि वह किसी अधिनियम के तहत नहीं आता। दिग्विजय ने कहा, ‘'वे (आरएसएस) गुरू पूर्णिमा पर एक बड़ी राशि एकत्र करते हैं। क्या कभी उसका कोई हिसाब लिया गया है?’