फिल्म 'चाची 420' में तब्बू और कमल हासन की बेटी लक्ष्मी का किरदार निभाने वाली फातिमा सना शेख फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाएंगी। पहलवान महावीर सिंह फोगट पर आधारित 'दंगल' में फातिमा महावीर की बेटी रेसलर गीता फोगट का किरदार निभाएंगी। फातिमा इससे पहले बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दो फिल्मों में काम कर चुकी हैं।