भारतीय प्रोफेसर दीपक जैन को चीन के 'चाइना यूरोप इंटरनैशनल बिज़नेस स्कूल' (सीईआईबीएस) का यूरोपीय प्रमुख नियुक्त किया गया है। जैन इस पद पर 28 साल तक रहे पेड्रो न्यूनो का स्थान लेंगे। गौरतलब है कि केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (अमेरिका) और इनसीड (बिज़नेस स्कूल) के पूर्व डीन रहे जैन अब अपने चीनी समकक्ष ली मिंगजुन के साथ काम करेंगे।