ग्वांग्झू (चीन) प्रांत के एक शॉपिंग सेंटर में प्रदर्शनी के लिए शीशे में बंद किए गए 'पिज़्ज़ा' नाम के पोलर बियर (भालू) की रिहाई के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है, जिस पर 10 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हैं। वहीं, भालू का एक वीडियो सामने आने के बाद इसे दुनिया का सबसे 'दुखी भालू' बताया गया है।