भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा ने केंद्र सरकार से देश के अगले मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस रंजन गोगोई के नाम की सिफारिश की है। दरअसल, दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे और 1 अक्टूबर उनका आखिरी कार्य दिवस होगा। गौरतलब है कि जस्टिस रंजन गोगोई अप्रैल 2012 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे।