गंगा यात्रा पर निकलीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है, "गांधी परिवार के लिए हर चुनाव पिकनिक की तरह होता है...आते हैं पिकनिक मनाते हैं...फिर स्विट्ज़रलैंड या इटली चले जाते हैं।" उन्होंने कहा, "बोट यात्रा वोट के लिए है...इनके सहयोगियों ने पहले ही बोट यात्रा में खोट दर्शा दिया है।"