चेन्नई में जांच के दौरान एक महिला हॉस्टल में कई जगह छिपे कैमरे मिलने के बाद पुलिस ने उसके संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। हॉस्टल में मिले 6 कैमरों में से एक बाथरूम के सॉकेट, 2 लाइट बल्ब और 2 कैमरे बेडरूम में हैंगर और पर्दे के पीछे मिले। संचालक कथित तौर पर कैमरों की जगह बदलता रहता था।