Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
जब तक किसानों का कर्ज़ माफ नहीं होता, पीएम मोदी को सोने नहीं देंगे: राहुल
short by नितिन गुलाटी / on Tuesday, 18 December, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है, "जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों का कर्ज़ माफ नहीं करते, हम उन्हें सोने नहीं देंगे।" उन्होंने कहा, "दो राज्यों में हमें 6 घंटे नहीं लगे (कर्ज़ माफ करने में) और तीसरे में होने जा रहा है। नरेंद्र मोदी जी साढ़े चार साल से प्रधानमंत्री हैं, उन्होंने किसानों का ₹1 माफ नहीं किया।"