बतौर रिपोर्ट्स, अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख पद के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नामांकित सीआईए की कार्यकारी निदेशक जीना हास्पेल ने प्रस्तावित पद लेने से इनकार कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, जीना ने यह फैसला सीनेट की खुफिया समिति की उस पूछताछ से बचने के लिए किया है जिससे अमेरिकी खुफिया एजेंसी को नुकसान पहुंच सकता है।