हैदराबाद के स्टार्टअप फील गुड इनोवेशंस का दावा है कि उसके द्वारा बनाई जा रही कार और बाइक सीटें ड्राइविंग के दौरान झटकों का प्रभाव 46% तक घटा सकती हैं। इसमें मौजूद एयर सेल्स सीट और यूज़र के बीच हवा की एक पतली परत बनाकर रखती हैं जिससे पीठ के किसी एक हिस्से पर अधिक दबाव नहीं पड़ता।