एप्पल ने मंगलवार को सिक्योर लॉगइन के लिए टच आईडी और रेटिना डिस्प्ले वाला नया MacBook Air पेश किया जिसकी शुरुआती कीमत $1199 (करीब ₹88,000) है। 13.3 इंच डिस्प्ले, 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वाले मैकबुक की मोटाई 15.6 मिलीमीटर व वज़न 1.24 किलोग्राम है। अमेरिका में 7 नवंबर से उपलब्ध इस डिवाइस की बुकिंग आज से शुरू है।