सलमान खान व कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' के गाने की क्लिप लीक होने की खबर पर संगीतकार विशाल ददलानी ने लिखा, ''खराब क्वालिटी की लीक हुई क्लिप श्रोताओं व फिल्म के लिए अच्छी नहीं। कृपया असली गाने का इंतज़ार करें।'' उन्होंने लिखा ''तुम्हें जानकारी कहां से मिलती है?.. सचमुच सलमान के फैंस इंटरनेट पर राज करते हैं।''