एप्पल के सीईओ टिम कुक ने बुधवार को एप्पल टीवी और आईपैड प्रो लॉन्च किए। 12.9 इंच के आईपैड प्रो में स्मार्ट कीबोर्ड होगा और इसमें माइक्रोसॉफ्ट और एडोब की एप्लीकेशन भी चलाई जा सकेंगी। आईपैड प्रो के साथ ‘एप्पल पेंसिल’ भी लॉन्च हुई है। टिम ने एप्पल टीवी की भी घोषणा की है, जो ऐप स्टोर पर चलेगा।