भारत की फिल्म प्रोडक्शन और म्यूज़िक लेबल कंपनी टी-सीरीज़ के प्रमुख भूषण कुमार द्वारा टी-सीरीज़ को सर्वाधिक सब्सक्राइबर वाला यूट्यूब चैनल बनाने के लिए यूज़र्स से सहयोग की अपील करने पर प्रतिद्वंद्वी चैनल प्यूडिपाई ने प्रतिक्रिया दी है। प्यूडिपाई ने कहा है, "वे बेचैन हो रहे हैं।" यूट्यूब पर प्यूडिपाई के 8.83 करोड़ जबकि टी-सीरीज़ के 8.82 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।