बतौर रिपोर्ट्स, सर्वाधिक सब्सक्राइबर वाला यूट्यूब चैनल बनने को लेकर टी-सीरीज़ और PewDiePie के होड़ के बीच PewDiePie फैंस ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल की वेबसाइट व हज़ारों प्रिंटर्स हैक कर लिए। वेबसाइट हैक कर PewDiePie को सब्सक्राइब करने का मेसेज पोस्ट किया गया। इससे पहले 50,000 प्रिंटर हैक कर टी-सीरीज़ को हराने वाले मेसेज प्रिंट किए गए थे।