रिपोर्ट्स हैं कि टेस्ला ने लॉन्च के करीब एक साल बाद 1 लाख Model 3 कारों के उत्पादन का आंकड़ा छू लिया है। बतौर रिपोर्ट्स, टेस्ला नियमित रूप से 5,000 Model 3 कारें/सप्ताह बना रही है। गौरतलब है, टेस्ला ने 2016 में दावा किया था कि कंपनी 2017 के अंत तक 1 लाख से अधिक Model 3 कारें बना लेगी।