अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गलती से 'टिम एप्पल' बुलाए जाने के बाद एप्पल के सीईओ टिम कुक ने ट्विटर पर अपना उपनाम (सरनेम) बदलकर 'एप्पल' का लोगो लगा दिया है। एप्पल के उत्पाद इस्तेमाल करने वालों को ही यह आइकन दिख रहा है। ट्रंप ने कहा था, "आपने अमेरिका में बड़ा निवेश किया...हम इसकी सराहना करते हैं टिम एप्पल।"