विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपने पहले अफ्रीकी डायरेक्टर-जनरल के रूप में 'टेडरोस अधानोम गैबरेसस' को चुना है, जो अफ्रीकी देश इथियोपिया के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। इस चुनाव में गैबरेसस ने ब्रिटेन के डेविड नेबारो को हराया। वह मारग्रेट चेन की जगह लेंगे, जो जून के अंत तक 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर पद छोड़ेंगी।