भारतीय दार्शनिक और शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को वर्ष 1954 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सी. राजगोपालाचारी और भौतिकशास्त्री डॉ. सी.वी. रमन के साथ सबसे पहले भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। 5 सितंबर, 1888 को जन्मे भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति रहे राधाकृष्णन का जन्मदिन देश में 'शिक्षक दिवस' के रूप में मनाया जाता है।