अभिनेता फरहान अख्तर द्वारा कंगना रनौत व ऋतिक रोशन के मामले पर ओपन लेटर लिखे जाने पर कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट किया, ''तुम यह झूठा और भ्रामक पत्र कैसे लिख सकते हो?'' रंगोली ने आगे कहा, ''प्रिय फरहान अख्तर तुम्हारे विचार सराहे जाते अगर तुम और तुम्हारे पिता रोशन के प्रति झुकाव नहीं रखते।''