भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की डीआईजी अपर्णा कुमार दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाली पहली महिला आईपीएस अधिकारी बन गई हैं। 111 किलोमीटर तक बर्फ में चल कर साउथ पोल पहुंचने वाली अपर्णा ने बताया कि वह -40℃ तापमान में रोज़ 8 घंटे स्कीइंग करती थीं। गौरतलब है कि अपर्णा उत्तर प्रदेश कैडर की 2002 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं।